नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के माखन नगर अंतर्गत आने वाली ग्राम जावली रेत खदान पर रेत ठेका कर्मचारियों और उनके वाहन पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. पथराव में कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियों के कांच टूट गए. वही कंपनी के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए माखन नगर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी लगते ही बाबई थाना पुलिस सहित जिले का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
खदान को बंद करने की जिद पर अड़े ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, रेत ठेका कंपनी के रूपेश पेठे ने बताया कि, ''रेत माफिया महिलाओं को आगे कर पीछे से पथराव कर रहे थे. जिसकी जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल पहुंचाया.'' रूपेश पेठे ने बताया कि ''गांव में कुछ लोग रेत खदान बंद कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच रेत खदान के संबंध में बातचीत चल रही थी. पूर्व महिला सरपंच एवं जनपद सदस्य का बेटा सहित करीब एक दर्जन महिलाएं खदान निरस्त करने की मांग कर रही थीं. कंपनी खदान को बंद करने को राजी हो गई, लेकिन रेत माफिया मौके पर रेत भरकर खड़े डंपरों को वापस नहीं जाने देने और आग लगाने की जिद पर एड गए. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तोड़फोड़ में करीब आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई हैं.''