मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'काम नहीं मिलता, चोरी न करूं तो भूखा मर जाऊं क्या', चलती ट्रेन में यात्रियों ने चोर को बनाया बंधक - THIEF CAUGHT MOVING TRAIN

इटारसी रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया. बंधक बनाए जाने पर चोर बोला कि, ''काम नहीं मिलता इसलिए चोरी करता हूं.''

THIEF CAUGHT MOVING TRAIN
चलती ट्रेन में चोर को बनाया बंधक (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 2:53 PM IST

नर्मदापुरम: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स चुरा रहे चोर को ट्रेन में अन्य यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर के साथ यात्रियों ने मारपीट की और चोर की शर्ट से उसके दोनों हाथ बांध दिए. चलती ट्रेन में करीब 1 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा. इसी बीच वह अपने बंधे हुए हाथों को किसी तरह खोलने में कामयाब हो गया और अपने पास रखा चाकू निकालकर यात्रियों पर हमला करने लगा. इसी बीच यात्री राकेश जायसवाल (35 वर्ष) को चाकू लग गया. चोर उसकी मां का मंगलसूत्र लेकर अन्य कोच में भाग गया. घटना इटारसी और खंडवा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है. ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर राकेश ने जीआरपी में FIR दर्ज कराई.

चोरी के दौरान यात्रियों ने पकड़ा चोर
जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया कि, ''फरियादी राकेश जायसवाल पिता राम प्रसाद जायसवाल ने भुसावल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वह ट्रेन के S-7 कोच में मां, पत्नी और बच्चों के साथ सफर कर रहे था. इसी बीच एक चोर ने उनकी मां का पर्स चोरी करने कोशिश की. अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया. यात्रियों के बने वीडियो के आधार पर जीआरपी ने चोर के फोटो और वीडियो जारी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.''

चोर बोला, 'पुलिस के हवाले नहीं करो'
चलती ट्रेन में जब चोर को यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह यात्रियों के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि, ''उसे पुलिस के हवाले न करें. यात्रियों से मिन्नत करने लगा कि मेरे मम्मी पापा नहीं हैं. काम नहीं मिलता तो मैं क्या भूखा मरूं.'' इस दौरान चोर ने कहा कि, ''मेरी जवान बहन है उसकी शादी करना है.'' लेकिन यात्रियों ने उसको नीचे बिठा दिया.

बाल पकड़े तो गिरा विग
चोर विग पहना हुआ था, जब यात्रियों ने उसे पकड़ा तो धक्का मुक्की के दौरान एक यात्री ने चोर के बाल पकड़ लिए जिससे उसका विग हाथ में आ गया. उसकी बोल चाल से वह जबलपुर, सतना, इलाहाबाद का लग रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details