नर्मदापुरम: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स चुरा रहे चोर को ट्रेन में अन्य यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर के साथ यात्रियों ने मारपीट की और चोर की शर्ट से उसके दोनों हाथ बांध दिए. चलती ट्रेन में करीब 1 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा. इसी बीच वह अपने बंधे हुए हाथों को किसी तरह खोलने में कामयाब हो गया और अपने पास रखा चाकू निकालकर यात्रियों पर हमला करने लगा. इसी बीच यात्री राकेश जायसवाल (35 वर्ष) को चाकू लग गया. चोर उसकी मां का मंगलसूत्र लेकर अन्य कोच में भाग गया. घटना इटारसी और खंडवा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है. ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर राकेश ने जीआरपी में FIR दर्ज कराई.
चोरी के दौरान यात्रियों ने पकड़ा चोर
जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया कि, ''फरियादी राकेश जायसवाल पिता राम प्रसाद जायसवाल ने भुसावल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वह ट्रेन के S-7 कोच में मां, पत्नी और बच्चों के साथ सफर कर रहे था. इसी बीच एक चोर ने उनकी मां का पर्स चोरी करने कोशिश की. अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया. यात्रियों के बने वीडियो के आधार पर जीआरपी ने चोर के फोटो और वीडियो जारी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.''