नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के हाथी इन दिनों छुट्टी पर हैं. दरअसल, हर किसी को काम के दौरान एक ब्रेक की जरूरत होती है. ऐसे ही एक सप्ताह तक चलने वाले हाथी कायाकल्प शिविर का शुभारंभ हो चुका है, जिसे पीसीएफ असीम श्रीवास्तव, जिला कलेकटर सोनिया मीना की उपस्थिति में शुरू किया गया. शिविर के दौरान हाथियों की जमकर मालिश कराई जा रही है. इतना ही नहीं इन हाथियों को इनका पसंदीदा भोजन भी कराया जा रहा है.
14 सितंबर तक चलेगा शिविर
दरअसल, 15 जून से 1 अक्टूबर तक जंगल सफारी पर पाबंदी रहती है. इस दौरान भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के हाथी लगातार गश्ती कर जंगल की सुरक्षा करते हैं और एसटीआर के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. वहीं हर साल की तरह मनाया जाने वाले हाथी पुनर्यौवनीकरण शिविर 7 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 14 सितंबर तक चलेगा. इस कैंप में हाथियों से कोई काम नहीं कराया जाता है, बल्कि हाथियों की महावत सेवा करते हैं. इन दिनों में हाथियों की मालिश, उनका उपचार और स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाता है. साथ ही उनका पसंदीदा भोजन उन्हे खिलाया जाता है.
ये भी पढ़ें: |