मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी का लुटेरा बंदर बना लखपति, पैसा न संभला तो हवा में उड़ाने लगा 500-500 के नोट - pachmarhi millionaire monkey - PACHMARHI MILLIONAIRE MONKEY

हिल स्टेशन पचमढ़ी में सैलानी के 1 लाख रुपयों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया. यह चोरी किसी इंसान ने नहीं बल्कि बंदर ने की थी. बंदर को लगा कि बैग में उसके लिए खाने पीने की चीजें रखी होंगी, लेकिन बैग में खाने की कोई वस्तु नहीं मिली तो बंदर से नोट निकाले और हवा में उड़ा दिये.

Pachmarhi Monkey Terror
बंदर ने चुराए सैलानी के पैसे (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 11:29 AM IST

Pachmarhi Monkey Terror:सबसे शरारती जानवरों की बात की जाए तो बंदर का नाम सबसे पहले आता है. इंसानों के पूर्वज माने जाने वाले बंदर कभी इंसानों की नकल उतारते हुए तो कभी इंसानों की तरह ही खाते पीते हुए देखे जाते हैं. बंदरों की हरकतें देखकर अकसर हंसी आ जाती है. लोगों का सामान चुराने में भी बंदर सबसे आगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बंदर पैसे भी चुरा लेते हैं. अगर नहीं सुना है तो यह खबर पढ़कर आप चौंक जाएंगे. क्योंकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में बंदर पर्यटक के 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.

पचमढ़ी का लुटेरा बंदर चोरी कर हुआ मालामाल (Etv Bharat)

पर्यटक का पैसों से भरा बैग लेकर बंदर फरार

हिल स्टेशन पचमढ़ी के मार्केट में शुक्रवार को एक बंदर पर्यटक के वाहन से 1 लाख रुपए का बैग लेकर रफू चक्कर हो गया. इसके बाद बंदर एक मकान की छत पर चढ़ गया, यहां बैठकर बैग की तलाशी ली. जब उसे खाने के लिए बैग में कुछ नहीं मिला तो उसने नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर पर्यटक और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. बंदर द्वारा रुपयों की बारिश देखकर महाराष्ट्र से आए सैलानी की सांसे फूलने लगीं. हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बंदर को भागने का प्रयास किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद बंदर एक मकान की छत पर लगे टीन पर पैसे छोड़कर भाग गया.

पचमढ़ी में बंदर ने हवा में उड़ाए पांच पांच सौ के नोट (Etv Bharat)

Also Read:

जबलपुर में एक खूंखार बंदर की है महिलाओं और बच्चों से दुश्मनी, इलाके के लोगों ने ऐसे पाई वानरराज से मुक्ति

दावा: यहां मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी'! भक्त हैरान - Miracle in Vidisha Hanuman Temple

चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, लोगों ने बहुत की बचाने की कोशिश, सामने आया ये वीडियो - Crocodile eats dog

पचमढ़ी में बंदरों का आतंक, लोग परेशान

आपको बता दें कि, पचमढ़ी में इस समय बंदरों ने काफी आतंक मचा के रखा है. लोगों को काटने के अलावा उनका सामान भी लेकर यह बंदर भाग रहे हैं, जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और प्रशासन बंदरों को हटाने को लेकर सजग नहीं है. जिसके चलते आए दिन बंदरों से लोग परेशान रहते हैं. साथ ही उनको नुकसान भी हो रहा है.

Last Updated : Jun 29, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details