नर्मदापुरम।पचमढ़ी हिल स्टेशन में शनिवार को दो दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस महोत्सव में सतपुड़ा के जंगली आमों के साथ 70 प्रजातियों के 165 आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें बॉम्बे ग्रीन, फजली, मालदा, तोतापरी जैसे आमों की प्रजातियां हैं. इस आम महोत्सव का उद्देश्य हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों को सतपुड़ा और जिले में पाए जाने वाले आमों की विभिन्न और शानदार प्रजातियों के बारे में बताना और जंगल के कुछ खास आमों को लोगों तक पहुंचाना है.
70 किस्म की प्रजाति के आम प्रदर्शनी में
हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिन का आम महोत्सव मनाया जा रहा है. शनिवार को नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना ने इस महोत्सव का उद्घाटन पचमढ़ी के बायसन लॉज में किया. पचमढ़ी में यह आम महोत्सव लगातार तीसरे साल मनाया जा रहा है. इस बार महोत्सव में 70 से अधिक आम की वैरियटयों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें शासकीय के साथ-साथ किसान अपने निजी आमों की वैरायटी के साथ भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी में रॉयल, मिश्री, सुदंरजा, मालदा, फजली वैरायटी के आमों ने पर्यटकों का मन मोहा. जिले की अन्य आम की किस्मों में चौंसा, स्वर्ण रेखा और जरदालू ने भी पर्यटकों को आकर्षित किया. शासकीय उद्यान बम्हनवाडा के स्वर्ण रेखा, पगारा से पयारी और शासकीय पोलो उद्यान पचमढ़ी से बाम्बे ग्रीन, कृष्ण भोग प्रजाती के आम लोगों में चर्चा का विषय रहे. मटकुली उद्यान की मल्लिका आम प्रजाति अपने वजन की वजह से आकर्षण का केन्द्र रही. इसके एक आम का वजन 1 किलो और 250 ग्राम रहा.
कलेक्टर ने वैज्ञानिकों से ली आम की जानकारी
आम महोत्सव में लोगों को संबोधिक करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि, 'हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव में आमों की अनेको वैरायटी का प्रदर्शन किया जा रहा है'. उन्होंने कहा कि, 'हमारा जिला आम की विभिन्न किस्मों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. किसान भाईयों को आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके फलों के उत्पादन में बढ़ावा करना चाहिए'. इसके अलावा कलेक्टर ने महोत्सव में आये व्यापारियों से चर्चा करके आम के विक्रय की बात की और कृषि वैज्ञानिकों से आम की अलग-अलग किस्मों की जानकारी ली.