नर्मदापुरम।पिपरिया कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी द्वारा खरीदी गई 8 लाख रुपए की ट्रैक्टर ट्राली मूंग लेकर ड्राइवर फरार हो गया. 20 घंटे से लापता ड्राइवर और ट्रैक्टर ट्राली का पता नहीं लगने पर व्यापारी ने शुक्रवार शाम को मंगलवार थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता आनंद कुमार राठी ने बताया"गुरुवार शाम 6 बजे कृषि मंडी पिपरिया से ट्रैक्टर ट्राली एमपी 05 एजी 3193 के ड्राइवर सचिन मेहरा मूंग 195 कट्टी वजन 97.50 क्विटल कीमत 8 लाख रुपए की लेकर स्वास्तिक एग्रो इंडस्ट्री फूड पार्क कल्लू खाप के लिए निकला था."
ट्रैक्टर मालिक की मिलीभगत की आशंका
शिकायतकर्ता के अनुसार "ड्राइवर शुक्रवार दोपहर तक इंडस्ट्री नहीं पहुंचा. इसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इस मामले में ट्रैक्टर कराने वाले गणेश यादव निवासी भगत सिंह वार्ड से पूछताछ की गई तो वह पूरे मामले में टालामटोली करने लगा." आनंद राठी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक दिनेश यादव द्वारा मूंग ट्रैक्टर में भरवाई गई थी. इसके बाद ड्राइवर सचिन मेहरा निवासी परसवाड़ा करीब 10:30 बजे इंडस्ट्री के लिए रवाना हुआ था जो इंडस्ट्री मूंग लेकर नहीं पहुंचा.
ये खबरें भी पढ़ें... |