मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिपरिया कृषि उपज मंडी से 8 लाख की मूंग लेकर ड्राइवर ट्रैक्टर समेत गायब, CCTV से भी सुराग नहीं - tractor full moong stolen - TRACTOR FULL MOONG STOLEN

नर्मदापुरम जिले की पिपरिया मंडी से 8 लाख रुपये की मूंग भरकर निकला ड्राइवर ट्रैक्टर समेत गायब हो गया. व्यापारी ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

tractor full moong stolen
पिपरिया कृषि उपज मंडी से मूंग चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 12:57 PM IST

नर्मदापुरम।पिपरिया कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी द्वारा खरीदी गई 8 लाख रुपए की ट्रैक्टर ट्राली मूंग लेकर ड्राइवर फरार हो गया. 20 घंटे से लापता ड्राइवर और ट्रैक्टर ट्राली का पता नहीं लगने पर व्यापारी ने शुक्रवार शाम को मंगलवार थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता आनंद कुमार राठी ने बताया"गुरुवार शाम 6 बजे कृषि मंडी पिपरिया से ट्रैक्टर ट्राली एमपी 05 एजी 3193 के ड्राइवर सचिन मेहरा मूंग 195 कट्टी वजन 97.50 क्विटल कीमत 8 लाख रुपए की लेकर स्वास्तिक एग्रो इंडस्ट्री फूड पार्क कल्लू खाप के लिए निकला था."

8 लाख रुपए की ट्रैक्टर ट्राली मूंग लेकर ड्राइवर फरार (ETV BHARAT)

ट्रैक्टर मालिक की मिलीभगत की आशंका

शिकायतकर्ता के अनुसार "ड्राइवर शुक्रवार दोपहर तक इंडस्ट्री नहीं पहुंचा. इसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इस मामले में ट्रैक्टर कराने वाले गणेश यादव निवासी भगत सिंह वार्ड से पूछताछ की गई तो वह पूरे मामले में टालामटोली करने लगा." आनंद राठी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक दिनेश यादव द्वारा मूंग ट्रैक्टर में भरवाई गई थी. इसके बाद ड्राइवर सचिन मेहरा निवासी परसवाड़ा करीब 10:30 बजे इंडस्ट्री के लिए रवाना हुआ था जो इंडस्ट्री मूंग लेकर नहीं पहुंचा.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर-चंबल में ठक-ठक गैंग की दहशत, चोरी का तरीका कर देगा हैरान, दिल्ली से 2 आरोपी धरे गये

चलती कार की छत से चोरी करने में माहिर ये बदमाश, पुलिस ने दबोचा, नगदी व गहने जब्त

व्यापारियों को पुलिस ने इत्तला किया

इस मामले में पिपरिया पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. लेकिन सीसीटीवी फुटेज कोई सुराग नहीं लगा. इसके साथ ही नर्मदापुरम के आसपास कृषि उपज व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस को लगता है कि ट्रैक्टरभर मूंग को कहीं न कहीं किसी किसी व्यापारी को बेचा जाएगा. पुलिस का कहना है कि जल्दी ड्राइवर को खोज कर मूंग बरामद कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details