नई दिल्ली:नमामि नर्मदे संघ के अंतरराष्ट्रीय संयोजक और मध्य प्रदेश के मान्यता प्राप्त मंत्री रविकरण साहू यूरोप के देशों सहित दुनिया के करीब 108 देशों की यात्रा के लिए नर्मदा कलश के साथ दिल्ली से रवाना हुए. इससे पहले राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कल्याण कलश यात्रा निकाली गई.
इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कलश यात्रा के लिए रविकरण साहू को धन्यवाद किया. इसके बाद यह कलश यात्रा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह यात्रा अन्य देशों के लिए प्रस्थान की. दरअसल, मध्य प्रदेश से नर्मदा का जल लेकर यह कलश यात्रा मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंची. इस दौरान मंगलवार को ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में यह कलश यात्रा पहुंची.
कलश यात्रा अन्य देशों के लिए रवाना होने से पूर्व भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आवास पर वैदिक विधि विधान और मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया. उसके बाद यह यात्रा दिल्ली के कालकाजी इलाके में पहुंची और यहां मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया गया.
बता दें, इस विशेष पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में साधु संतों ने हिस्सा लिया. उसके उपरांत इस कलश यात्रा की रथ यात्रा कालकाजी इलाके में निकाली गई. इसके बाद कलश यात्रा मंगलवार देर शाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अन्य देशों के लिए रवाना हुई.
मध्य प्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री रविकरण साहू ने बताया कि उनकी यात्रा 14 दिवसीय है. इस यात्रा में वह अलग-अलग देशों की यात्रा कर मां नर्मदा का गुणगान करेंगे. इस संकल्प को पूर्ण होने में 7 साल और 27 चरण लगने का अनुमान है.