MP NARMADA EXPRESSWAY:बस कुछ दिन का इंतजार और मध्य प्रदेश के सबसे बडे़ एक्सप्रेस-वे पर विकास की रफ्तार तेज दौड़ती हुई नजर आएगी. मध्य प्रदेश में 31 हजार करोड़ की लागत से बन रहा 12सौ किमी का ये एक्सप्रेस-वे जहां गुजरात और छत्तीसगढ़ को एमपी के जरिए जोडे़गा. वहीं नर्मदा किनारे के 11 जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा. सबसे खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस वे से 30 से ज्यादा नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और जिलों की सड़कें जुडे़गी. खास बात ये है कि महज दो साल में इस एक्सप्रेस वे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे.
यमुना एक्सप्रेस वे से चार गुना बड़ा
इस एक्सप्रेस वे की बात करें, तो ये यमुना एक्सप्रेस वे से लगभग 4 गुना बड़ा है. ये मध्य प्रदेश के नर्मदा किनारे लगे जिलों और कस्बों को एक सूत्र में बांधने का काम तो करेगा ही साथ ही गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने के लिए सेतु का काम करेगा. अमरकंटक से शुरू होकर अलीराजपुर तक बन रहे इस एक्सप्रेस वे में अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बडवानी जुड़ेंगे.