नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ, समारोह में छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे सभी भाजपा विधायक - Narendra Modi become PM - NARENDRA MODI BECOME PM
नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार 9 जून को मोदी अपने तीसरे टर्म के तहत पीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी विधायक शामिल होंगे. इस बात का फैसला रायपुर बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ.
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ के बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर कब्जा किया है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत और आगे की रणनीति पर मंथन को लेकर रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई है. मीटिंग में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन लाल देवांगन, दयाल दास बघेल,श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ: नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के नेताओं ने रणनीति बनाई. उनका कहना था कि सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
"बैठक में संगठनात्मक तौर पर भाजपा की नीति और रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. यह भी निर्णय लिया गया है कि हमारी सरकार जो विकास योजनाओं का काम कर रही है , उसे जन-जन तक पहुंचाना है और इसके लिए विशेष रणनीति के तहत काम करना है. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा को विजय प्राप्त हुआ है. ऐसे में इसकी भी समीक्षा करना जरूरी है और जो कमियां सरकार की तरफ से रह गई हैं, उसे तेजी से पूरा करने का काम भी किया जाएगा. जनता की आकांक्षाओं पर हमारी सरकार खरा उतरे ,इसके लिए सभी को काम करना है और काम की निरंतरता को बनाए रखना है. जनता ने हमारे ऊपर जो भरोसा किया है , उसके लिए हम जनता के हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे, जो जनता हमसे उम्मीद लगाए बैठी हुई है": केदार कश्यप, मंत्री
हम जीत की निरंतरता बनाए रखेंगे: मीटिंग में बीजेपी नेताओं ने इस बात पर भी मंथन किया कि हमें 10 लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल हुई है. हमसे एक सीट छूट गई है. हम इसकी जीत की निरंतरता को बनाए रखेंगे. मोदी की गारंटी को लेकर भी मीटिंग में मंथन हुआ. नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ की जनता के सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और जो भी जनता ने हमें जनमत दिया है उसके अनुसार हम काम करेंगे.