नई दिल्ली: 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई के बीच हरी झंडी दिखाकर नमो भारत के संचालन की शुरुआत की थी. प्रायोरिटी क्षेत्र के शुरू होने के अब 5 महीने के अंदर ही अगले चरण का संचालन शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रायोरिटी क्षेत्र का उद्घाटन किया था. उम्मीद की जा रही है कि 10 मार्च से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुहाई से मोदीनगर साउथ के बीच नमो भारत के संचालन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च से पहले दुहाई से मोदीनगर साउथ के बीच नमो भारत के संचालक का डिजिटल रूप से उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक औपचारिक रूप से कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. कार्यक्रम फाइनल होते ही उद्घाटन तिथि की घोषणा की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च में दुहाई से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत के संचालन की शुरुआत होने की उम्मीद थी. हालांकि मेरठ साउथ तक फिलहाल संचालन शुरू नहीं होगा. फिलहाल नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक दौड़ेगी. हालांकि नमो भारत का ट्रायल रन दुहाई से मेरठ साउथ के बीच जारी है. फिलहाल मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन पर संचालन शुरू होने जा रहा है. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. स्टेशनों के फिनिशिंग का काम चल रहा है जो की कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा.