नई दिल्लीःरक्षाबंधन से पहले भारत के पहले आरआरटीएस के 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर रविवार से कुल 42 किलोमीटर हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया. रविवार दोपहर नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चली. सफर महज 30 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान लोगों ने कहा कि नमो भारत ने सफर आसान कर दिया.
मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खोला गया. गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक कुल नौ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हैं. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन पहले से हो रहा है. 32 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन हैं. अब मेरठ साउथ तक तक कुल नौ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन को संचालन शुरू हो गया है. इसमें रविवार से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हुए.
मेरठ और दिल्ली के बीच सफर होगा आसानः नमो भारत ट्रेन के संचालन को विस्तार मिलने से और ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. मेरठ से गाजियाबाद आना आसान हो जाएगा. ऐसे लोग जिन्हें दिल्ली जाना होगा वह भी साहिबाबाद तक आसानी से 30 मिनट में पहुंच सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मुताबिक, अभी तक नमो भारत ट्रेन में अब तक 22 लाख लोगों ने सफर किया है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था.