उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! अब मेरठ से दिल्ली 30 मिनट में; किराया मात्र 110 रुपए, नमो भारत रैपिड ट्रेन 42 KM में भरेगी फर्राटा - Delhi Meerut Rapid Train - DELHI MEERUT RAPID TRAIN

लगभग दो महीने पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारी निरंतर तीव्र गति से इस दिशा में प्रयासरत थे. RRTS के अधिकारियों की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि नमो भारत ट्रेन की सेवाएं अब मेरठ पहुंच गई हैं. मेरठ दक्षिण तक नमो रैपिड ट्रेन के पहुंचने से कुल 42 किलोमीटर RRTS सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है.

Etv Bharat
आज मेरठ तक आएगी नमो भारत रैपिड ट्रेन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 5:15 PM IST

मेरठ: देश की पहली रीजनल रेल नमो भारत रैपिड ट्रेन से अब दिल्ली से मेरठ दक्षिण तक यात्रा की जा सकेगी. नमो भारत ट्रेन रविवार को गाजियाबाद से मेरठ तक के लिए शुरू हो गई है. इसके बाद रैपिड रेल के कुल प्रस्तावित मार्ग के आधे भाग पर ट्रेन दौड़ने लगी है. अब मेरठ से दिल्ली का सफर सिर्फ 30 मिनट में तय होगा.

मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का रूट मैप. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि लगभग दो महीने पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारी निरंतर तीव्र गति से इस दिशा में प्रयासरत थे. RRTS के अधिकारियों की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि नमो भारत ट्रेन की सेवाएं अब मेरठ पहुंच गई हैं. मेरठ दक्षिण तक नमो रैपिड ट्रेन के पहुंचने से कुल 42 किलोमीटर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है.

मोदीनगर के बाद अब इस 8 किलोमीटर सेक्शन के और जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं.

दिल्ली मेरठ रेपिड रेल के बारे में अहम जानकारियां. (Photo Credit; ETV Bharat)

देश की पहली नमो भारत रीजनल ट्रेन जो कि दिल्ली से मेरठ के बीच प्रस्तावित है, आज की तारीख में साहिबाबाद से मोदीनगर तक कुल 34 किलोमीटर के ट्रैक पर दौड़ रही है. अब इसमें 8 किमी और बढ़ गए हैं. अब मेरठ दक्षिण स्टेशन भी इससे जुड़ गया है.

मेरठ से दिल्ली तक की कुल 82 किमी की दूरी है. बड़ी बात यह है कि मेरठ के साथ ही आसपास के इलाकों की बड़ी आबादी को अब मेरठ दक्षिण तक के संचालन से राहत मिलेगी. समय भी बचेगा. रैपिड ट्रेन को लेकर मेरठ में हर वर्ग में खासा क्रेज है.

दिल्ली मेरठ रेपिड रेल के बारे में अहम जानकारियां. (Photo Credit; ETV Bharat)

अभी तक दिल्ली जाने के लिए लोगों को घंटों जाम में जूझकर जाना पड़ता था. अब मेरठ से दिल्ली का सफर तय करने में समय भी बचेगा. मात्र 30 मिनट में गाजियाबाद तक की दूरी तय हो जाएगी.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों- साहिबाबाद और मेरठ साउथ- से रात 10:00 बजे रवाना होगी.

दिल्ली मेरठ रेपिड रेल के बारे में अहम जानकारियां. (Photo Credit; ETV Bharat)

नमो भारत ट्रेन का एक तरफा रियायती किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 110/- रुपए और गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 90/- रुपए होगा. मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर के उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा होगी.

जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार के दोनों ओर स्थित दो पार्किंग स्थल लगभग 13,000 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं. इन पार्किंग स्थलों में लगभग 1,200 चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं.

इसके अतिरिक्त, ऑटो-रिक्शा के लिए भी समर्पित पार्किंग उपलब्ध है. स्टेशन को मेरठ और दिल्ली दोनों से आने वाले वाहनों के लिए आसान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें मुख्य सड़क से सीधी पहुंच है. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन में एक निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र और आसान पहुंच के लिए रैंप शामिल हैं, ताकि वे नमो भारत ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकें.

मेरठ साउथ स्टेशन मेरठ का पहला स्टेशन है जिसके आस पास मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद आदि क्षेत्र आते हैं. इस स्टेशन के शुरू होने से इन यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो गई है.

मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री लगभग 30 मिनट में साहिबाबाद पहुंच सकेंगे. आरआरटीएस ट्रेनों के अलावा, यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान करेगा. स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म पर तीन ट्रैक हैं - दो नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक मेट्रो सेवाओं के लिए.

ये भी पढ़ेंःसाबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियों का बेपटरी होना हादसा या साजिश, IB और यूपी पुलिस करेगी जांच

Last Updated : Aug 18, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details