राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में नग्नावस्था में मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Naked Body of Man - NAKED BODY OF MAN

Dead body of youth found in Jaipur, जयपुर में जलमहल के पीछे पहाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Body of Man Found hanging
Body of Man Found hanging

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 11:00 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में जलमहल के पीछे राजराजेश्वरी माता मंदिर के पास पहाड़ी से एक युवक का शव मिला. सूचना के बाद जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव नग्नावस्था में बरामद हुआ. वहीं, शव के पास मृतक के कपड़े, जूते भी पड़े थे. ऐसे में एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक की शिनाख्त बनवारी चौधरी के रूप में हुई है, जो सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था.

नग्नावस्था में मिला शव : जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को कुछ लोग माता के मंदिर की तरफ पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए गए थे. इसी दौरान पहाड़ी की चोटी से एक युवक का शव मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. साथ ही मृतक के कपड़े, शराब की बोतल, जूते और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें. पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

पत्नी ने दर्ज करवाया था मुकदमा : मृतक की पहचान बनवारी चौधरी के रूप में हुई है. वो सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बनवारी काफी समय से परेशान में चल रहा था. उसकी पत्नी सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और उसने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. पहले जयसिंहपुरा खोर थाने में भी बनवारी के खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वो गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव का पोस्टमार्टम करावाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details