उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में पुलिस अफसरों के बंपर तबादले, नैनीताल, भवाली और लालकुआं के कोतवाल बदले, देखें पूरी लिस्ट - NAINITAL POLICE DEPARTMENT TRANSFER

एसएसपी ने कई थाना इंचार्ज को हटाया, पुलिस लाइन से कई अफसरों को थाने-चौकियों में दी तैनाती

NAINITAL POLICE DEPARTMENT TRANSFER
नैनीताल पुलिस विभाग तबादले (Concept Image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 8:02 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं. एसएसपी ने नैनीताल, भवाली, लालकुआं के कोतवाल बदल दिए हैं. कई थाना इंचार्ज को भी हटाया गया है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने ये तबादला आदेश बुधवार देर रात जारी किए.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा का स्थानांतरण कर कोतवाली भवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बनाया है. निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी बनाए गए हैं. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल बनाया गया है.

सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल का तबादला कलके प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. सब इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल स्थानांतरित हुए हैं. सब इंस्पेक्टर दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी टीपी नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाए गए हैं. सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह थानाध्यक्ष खन्स्यू को अब वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक विजयपाल सिंह थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू बनाकर भेजे गए हैं.

उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लालकुआं से वरिष्ठ उपनिक्षक थाना हल्द्वानी बने हैं. उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी खैरना बनाए गए हैं. उप निरीक्षक प्रताप सिंह प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता से थाना काठगोदाम भेजे गए हैं. उप निरीक्षक सुशील चंद्र जोशी का पुलिस लाइन से तबादला हो गया है. उन्हें वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल बनाया गया है. उप निरीक्षक जगवीर सिंह भी पुलिस लाइन से स्थानांतरित करके प्रभारी चौकी ओखलकांडा बनाए गए हैं.

नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने नव तैनाती स्थल पर तुरंत पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिया हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 14, 2024, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details