हल्द्वानी: इस बार नए साल के जश्न और क्रिसमस को लेकर नैनीताल के अलावा रामनगर में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचने के उम्मीद है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने चार बटालियन पीएसी के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करने का फैसला लिया है. जिससे क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न को लोग भव्य रूप से मना सके.
एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल जनपद में भारी संख्या में पर्यटक के आने की संभावना है. जिसको देखते हुए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. नैनीताल जनपद की पुलिस फोर्स के साथ-साथ बाहरी जनपद से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में चार बटालियन पीएसी को भी लगाया जाएगा.उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न और क्रिसमस को लेकर नैनीताल आने वाले दोपहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है.
न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर पुलिस ने तैयार किया प्लान (Video-ETV Bharat) साथ ही शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत तक भरने के बाद बिना बुकिंग वाले वाहनों को प्रवेश प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा. पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा चार प्लाटून पीएसी मंगाई गई हैं. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे. एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में वाहनों की पार्किंग फुल होने की स्थिति में हल्द्वानी और कालाढूंगी से जाने वाले वाहनों को काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जाएगा.
जहां पर्यटकों को सटल सेवा के माध्यम से नैनीताल को भेजा जाएगा. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दूसरे जिलों से ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अलावा इंटरसेप्टर वाहन और पांच इंटरसेप्टर बाइक के अलावा दो क्रेन भी तैनात किए जाएंगे. जिससे जाम लगने की स्थिति में वाहनों को हटाया जा सके. नैनीताल पुलिस ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि नैनीताल आने के दौरान यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, अपनी गाड़ियों को लाइनों में ही चलाए. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि कैंची धाम और रामनगर में भी भारी संख्या में पर्यटकों की पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. कैंची धाम मंदिर के आसपास भीड़ होने की स्थिति में वाहनों को भवाली में ही पार्क कराया जाएगा. इसके अलावा सभी होटल और रिसॉर्ट संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-पर्यटकों को जंगलों में हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, नए साल और क्रिसमस के लिए तैयार महकमा