हल्द्वानी: नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद बनने के बाद दिल्ली से लौटे अजय भट्ट ने सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचकर विगत दिनों बेतालघाट और ओखल कांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल-चाल जाना. वहीं अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने का आग्रह किया है.
सांसद अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर विगत 9 जून को बेतालघाट में हुए सड़क हादसे में घायलों और पिछले सप्ताह ओखलकांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल-चाल जाना.साथ ही अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी के उपचार करने के निर्देश दिए. घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर बेतालघाट में वाहन दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने का आग्रह किया है.