हल्द्वानी: शुक्रवार को हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में जन समाधान कैंप लगाया गया, जिसमें जिलाधिकारी वंदना सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही कई मामलों में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
एचएन इंटर कॉलेज में जन समाधान कैंप का आयोजन:दरअसल व्यापारियों ने हल्द्वानी में फैल रही डेंगू बीमारी को लेकर जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से डेंगू के रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयास के बारे में सवाल किए, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी जवाब नहीं दे पाए, जिससे जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब जिलाधिकारी कहेंगी तभी आप काम करेंगे. आपकी क्या डिग्री है. उन्होंने शहर के सभी वार्डों में डेंगू लार्वा और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए.