नैनीतालःलोकसभा चुनाव की जागरूकता और मतदान के फायदे को लेकर नैनीताल जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा भवाली के श्याम खेत क्षेत्र में डेमोक्रेसी कैफे खोला गया है. जहां पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को चुनाव के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है. कैफे के जरिए नए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
जिला स्वीप (SVEEP) टीम नैनीताल, जिला निर्वाचन नैनीताल के बैनर तले भवाली स्थित श्यामखेत चाय बागान में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने डेमोक्रेसी कैफे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि डेमोक्रेसी कैफे के जरिए नए युवा मतदाताओं को कैफे के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करने की नई पहल है. कैफे में नवीनतम जानकारी, पिंक बूथ, हेल्पलाइन नंबर, डिजिटल टोली आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे लोग बेहतर तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे.
आयुक्त ने बताया, कैफे में लोकभाषा कुमाऊंनी, हिंदी आदि में संदेश देते स्लोगन से मतदाताओं और पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. इस बार जिले में करीब 14,500 से अधिक नए वोटर हैं. आयुक्त ने नए मतदाताओं से डेमोक्रेसी कैफे में आने और चुनाव की जानकारी और कैफे के माध्यम से मिल रही सुविधाओं को प्राप्त करने की बात कही.