नागौर: खींवसर उपचुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की एक सभा विवाद की भेंट चढ़ गई. जनसभा में विकास के कार्यों को लेकर किए गए दावे पर विरोध हुआ. इस दौरान जनसभा में रेवंतराम डांगा ने भाषण देते हुए विकास कार्यों की बात की तो वहां बैठे लोगों ने ऐतराज शुरू कर दिया, जो बेनीवाल समर्थक बताए जा रहे हैं. सभा के दौरान ही बेनीवाल समर्थकों ने कहा कि खींवसर में आपने क्या विकास कार्य करवाए. खींवसर में जितना विकास कार्य हुआ है, वह बेनीवाल ने करवाया है. इसी को लेकर कार्यक्रम में तू-ताड़क जैसी स्थिति हो गई.
यह सड़क हनुमान बेनीवाल ने नहीं बनवाई है. इस सड़क से जुड़ी हुई मांग रेवंतराम डांगा ने ही भेजी थी और सरकार ने इसे स्वीकृत कर बनवाया है. नेताजी झूठा क्रेडिट ले रहे हैं. इस तरह सभाओं में विरोध करना गलत है. -ज्योति मिर्धा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष.
रात्रि में सभा के दौरान की घटना : खींवसर उपचुनाव के दौरान सोमवार देर रात्रि में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने रोल ग्राम पंचायत के चोपड़ों गुजरों की ढाणी में अपनी चुनावी सभा करने पहुंचे थे. डांगा जैसे ही पहुंचे, वहां पर पहले से बेनीवाल के जयकारे लगाए जा रहे थे. इसी के बाद बीजेपी पार्टी के जयकारे और रेवंतराम डांगा के जयकारे लगाए गए जाने लगे.