राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: खींवसर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा से उलझे बेनीवाल समर्थक, विकास कार्यों को लेकर बहस - KHINVSAR ASSEMBLY SEAT

राजस्थान उपचुनाव 2024. खींवसर में प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी से उलझे आरएलपी कार्यकर्ता. विकास कार्यों को लेकर हुई बहस.

Khinvsar Assembly Seat
बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा (ETV Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 4:43 PM IST

नागौर: खींवसर उपचुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की एक सभा विवाद की भेंट चढ़ गई. जनसभा में विकास के कार्यों को लेकर किए गए दावे पर विरोध हुआ. इस दौरान जनसभा में रेवंतराम डांगा ने भाषण देते हुए विकास कार्यों की बात की तो वहां बैठे लोगों ने ऐतराज शुरू कर दिया, जो बेनीवाल समर्थक बताए जा रहे हैं. सभा के दौरान ही बेनीवाल समर्थकों ने कहा कि खींवसर में आपने क्या विकास कार्य करवाए. खींवसर में जितना विकास कार्य हुआ है, वह बेनीवाल ने करवाया है. इसी को लेकर कार्यक्रम में तू-ताड़क जैसी स्थिति हो गई.

यह सड़क हनुमान बेनीवाल ने नहीं बनवाई है. इस सड़क से जुड़ी हुई मांग रेवंतराम डांगा ने ही भेजी थी और सरकार ने इसे स्वीकृत कर बनवाया है. नेताजी झूठा क्रेडिट ले रहे हैं. इस तरह सभाओं में विरोध करना गलत है. -ज्योति मिर्धा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष.

बीजेपी प्रत्याशी से उलझे आरएलपी कार्यकर्ता (ETV Bharat Nagaur)

रात्रि में सभा के दौरान की घटना : खींवसर उपचुनाव के दौरान सोमवार देर रात्रि में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने रोल ग्राम पंचायत के चोपड़ों गुजरों की ढाणी में अपनी चुनावी सभा करने पहुंचे थे. डांगा जैसे ही पहुंचे, वहां पर पहले से बेनीवाल के जयकारे लगाए जा रहे थे. इसी के बाद बीजेपी पार्टी के जयकारे और रेवंतराम डांगा के जयकारे लगाए गए जाने लगे.

पढ़ें :Rajasthan: मुझे हराने वालों की खींवसर में हालत टाइट है, किसानों ने वोट देने से इनकार कर दिया है- दिव्या मदेरणा

उसके बाद रेवंतराम डांगा के और बेनीवाल के समर्थक दोनों ही आमने-सामने हो गए. वहीं, रेवंतराम डांगा अपने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने लगे और विकास कार्यों को लेकर बात शुरू हुई तो बेनीवाल समर्थकों और भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि आपने खींवसर के लिए क्या विकास का कार्य करवाया. विकास का सारा कार्य तो हनुमान बेनीवाल ने ही करवाया है. उस दौरान रेवंतराम डांगा ने यह बोला कि हनुमान बेनीवाल ने क्या करवाया है, यह तो विकास कार्य मैंने करवाया है. बीजेपी प्रत्याशी की सभा में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पिछले चुनाव में भी हुआ था ऐसा : खींवसर के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे घटनाक्रम हुए, जब बेनीवाल समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी डांगा की सभाओं में ऐसे ही विरोध किया और अब एक बार फिर चुनाव नजदिक आते-आते वैसी स्थिति पैदा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details