मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई थी. जहां कानून के रखवाले थानेदार ने ही महिला पुलिसकर्मी से बैड टच किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्था थाना के एसएचओ शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. उन पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच का आरोप लगाया था.
थानेदार ने महिला पुलिसकर्मी से किया बैड टच: एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारा थानेदार पर बैड टच करने का आरोप था. जिसके जांच के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. टीम में महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को भी शामिल किया गया था. टीम की रिपोर्ट आने पर ही थानेदार पर गाज गिरी है. यह भी बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में बैड टच को सत्य बताया गया, जिसे लेकर थानेदार पर एफआईआर हो सकती है.
"हत्था ओपी थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने बैड टच की शिकायत की थी, इसके आधार पर ग्रामीण एसपी विद्दा सागर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था. जांच में थानेदार की भूमिका संदेहास्पद मिली है, जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है."-सुशील कुमार, एसएसपी