मुजफ्फरपुरःरेलवे ट्रैक से पति-पत्नी के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के आमगोला रेलवे ट्रैक का है. ट्रैक किनारे गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतकों की मोतीपुर थाना इलाके के बरजी गांव के अमित ओझा और उनकी पत्नी अनुराधा ओझा के रूप में हुई है.
शव देख उड़े परिजनों के होशःशवों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव देखकर परिजनों के होश उड़ गये और मौके पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने परिजनों को सांत्वना देकर संभाला. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को एसकेएमसीएच भेज दिया.
मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशकार थे अमितःजानकारी के मुताबिक अमित ओझा मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशकार थे और शहर के ब्रम्हपुरा इलाके में किराये के मकान में अपनी पत्नी अनुराझा ओझा के साथ रहते थे. 2017 में दोनों की शादी हुई थी. दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई ?
आत्महत्या का केस मान रही है पुलिसः घटना को लेकर काजीमोहम्मदपुर थाना के अपर थानेदार राजबल्लभ कुमार ने बताया कि "आमगोला के पास दोनों का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा."
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत, 2 की आंखों की रोशनी गायब, पेय पदार्थ पीने के बाद बिगड़ी तबीयत - Suspicious Death In Muzaffarpur
ये भी पढेंःबेटी के प्रेम विवाह से नाराज शख्स ने दामाद के पिता को मार डाला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Muzaffarpur