मुजफ्फरनगर : जनपद के रेशू विहार रेलवे फाटक के पास तीन साल के बेटे को गोद में लेकर महिला ट्रेन का आगे कूद गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. महिला की शिनाख्त नई मंडी की भरतिया काॅलोनी निवासी विनोद की पत्नी के रूप में हुई है. प्रथमदृश्टया मामला पारिवारिक कलह का लगता है. महिला के पति से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम में मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली के रेशू विहार फाटक से रेलवे स्टेशन के बीच काॅलोनी के निकट एक महिला और करीब तीन वर्षीय बालक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद थाना सिविल लाइन व नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और शवों के शिनाख्त की कराई गई. पुलिस के अनुसार महिला की शिनाख्त नई मंडी की भरतिया काॅलोनी निवासी विनोद ने अपनी पत्नी रीतू तोमर के रूप में की. इसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि शाम को महिला की शिनाख्त मंडी क्षेत्र के भरतिया काॅलोनी निवासी विनोद ने कपड़ों के आधार पर अपनी पत्नी रीतू तोमर के रूप में हुई है. महिला के मायकेवाले हरिद्वार के गांव मोहम्मदपुर में रहते हैं. महिला के परिजनों को सूचना कराई गई है. महिला के पति से पूछताछ की जा रही है. प्रथमदृश्टया लगता है कि महिला ने पारिवारिक कलह में ऐसा कदम उठाया है. महिला का शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो चुका था और बच्चे के सिर में चोट थी. इसलिए ट्रेन से टकराकर बालक छिटक कर दूर जा गिरा और उसकी भी सिर में चोट लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : STF ने की बड़ी साजिश नाकाम; मुजफ्फरनगर से 4 टाइमर बम के साथ युवक गिरफ्तार, महिला ने बनवाए थे बम
यह भी पढ़ें : दो युवकों संग जा रही युवती का परिजनों ने किया पीछा, ट्रक से टकराई बाइक, दोनों युवकों की मौत