मुजफ्फरनगर :बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने खड़े होने से मना करने पर बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बचाने आए बेटे और बेटी को भी दबंगों ने घेर लिया. उन पर पथराव किया. इससे वे भी घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गांव रसूलपुर दभेडी निवासी फरमूद अल्वी (67) परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार की दोपहर को वह अपने घर के बाहर रेहड़े में बेचने के लिए चोकर भर रहे थे. इस बीच गांव के काला राणा, वकील और जमील उनके घर के सामने आकर खड़े हो गए. तीनों भाई हैं.
बिना वजह खड़े होने पर बुजुर्ग ने टोक दिया. कहा कि मेरे घर के सामने न खड़े हों. इस पर तीनों ने फोन करके फजरू, मुशर्रफ, आमिर, दानिश को लाठी-डंडों के साथ बुला लिया. इसके बाद बुजुर्ग को घेरकर पीटने लगे. गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर ही फरमूद की मौत हो गई.
वहीं पिता को बचाने आए फरमूद की बेटे और बेटी को भी दबंगों ने घेर लिया. पथराव भी किया. इससे वे भी घायल हो गए. वारदात की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस के दरोगा ने भाई-पिता के साथ मिलकर रची ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या की साजिश, गिरफ्तार