उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ढेर, डकैती-हत्या के 20 केस में था वांटेड - MUZAFFARNAGAR CRIME NEWS

Muzaffarnagar crime news: मुजफ्फरनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी डकैत को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

ETV Bharat
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ढेर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 9:51 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में मंगलवार की शाम लगभग चार बजे पुलिस ने 25 हजार के इनामी डकैत अजय वीर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी जानसठ थाना क्षेत्र के बसायच गांव का रहने वाला था. आरोपी के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस ने आरोपी अजय के पास से विदेशी पिस्टल, कारतूस और नगदी बरामद की है.

बदमाश अजय विनोद गाडरी गैंग के लिए काम करता था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अजय वीर अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के जा रहा है. तभी पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेस किया. लगभग 4:00 बजे जब पुलिस ने उसे बाइक से आता देखा, तो उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद अजय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें - शातिर चोर गैंग व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, चोर समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ में लूट के मामले में 2009 में बदमाश अजय वीर पहली बार जेल गया था. इसके बाद 2013 में डकैती और हत्या के मामले में जेल गया था. उसके खिलाफ कोतवाली नई मंडी में केस दर्ज हुआ था. वह 4 डकैती के मामलों में फरार था. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 लाख की मेड इन जर्मन पिस्टल लुकर (9 MM) बरामद की गयी. उसके बैग में 30 हजार कैश, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले.

इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान 25000 के इनामी बदमाश अजय वीर उर्फ अजय की मौत हो गई. इसमें चार लोग घायल हुए थे और आठ लोग पकड़े गए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि आज शाम तीन बदमाश एक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. जब पुलिस द्वारा उनको रोका गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुआ तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -कुशीनगर में एनकाउंटर ; मुठभेड़ में बरुआर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली - police encounter in kushinagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details