मुजफ्फरनगर:जनपद में 5 साल के बच्चे की ब्लेड से गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मासूम का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. एसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी निवासी सुनील का 5 वर्षीय पुत्र विशाल (5) दशहरा मेला देखने के लिए शनिवार को अपनी मां बालेश के साथ सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बहादरपुर में अपने नाना प्रभु के यहां आया था. गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे खाना खाकर वह घर से खेलने चला गया. दोपहर 12 बजे तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. दोपहर लगभग तीन बजे बालक का शव गांव निवासी सुनील के गन्ने के खेत में पड़ा मिला. विशाल की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना पाकर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत और सीओ रूपाली राय मौके पर जांच करने पहुंचे.