उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में ब्लेड से गला काटकर 5 साल के बच्चे की हत्या, गन्ने के खेत में मिली लाश - MUZAFFARNAGAR CHILD MURDERED

दशहरा मेला देखने के लिए नाना के गांव आया था बच्चा, रिश्ते के मामा समेत 2 पुलिस हिरासत में

Etv Bharat
मुजफ्फरनगर में मासूम की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 12:23 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में 5 साल के बच्चे की ब्लेड से गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मासूम का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. एसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एसएसपी अभिषेक सिंह ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी निवासी सुनील का 5 वर्षीय पुत्र विशाल (5) दशहरा मेला देखने के लिए शनिवार को अपनी मां बालेश के साथ सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बहादरपुर में अपने नाना प्रभु के यहां आया था. गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे खाना खाकर वह घर से खेलने चला गया. दोपहर 12 बजे तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. दोपहर लगभग तीन बजे बालक का शव गांव निवासी सुनील के गन्ने के खेत में पड़ा मिला. विशाल की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना पाकर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत और सीओ रूपाली राय मौके पर जांच करने पहुंचे.

इसे भी पढ़े-गोद में न आने से नाराज बुआ ने दो साल की मासूम को पटक कर मारा डाला ! - Murder of child in Aligarh

इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक बालक के रिश्ते के मामा बहादरपुर निवासी अजय और उसके साथी निर्दोष को हिरासत में लिया गया है. मौके से हत्या में प्रयुक्त टूटा ब्लेड, आरोपी मामा की शर्ट का कटा कपड़ा बरामद हुआ है. लग रहा है अपने नाना के यहां आए बालक ने आरोपियों से बचने के लिए प्रयास किए थे. इसी के चलते आरोपी की शर्ट फट गई और कपड़ा वहीं छूट गया. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही, आरोपी को खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है.


यह भी पढ़े-5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details