शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार ने उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले सरसों तेल की कीमत प्रति लीटर 4 रुपये कम कर थी है. वहीं, एपीएल टैक्स पेयर की चीनी 2 रुपये महंगी हो गई है. ये कीमतें फरवरी महीने से लागू होंगी. हिमाचल में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने डिपुओं में दिए जाने वाले सरसों तेल की कीमत चार प्रति लीटर कम कर दी है. अब फरवरी महीने में उपभोक्ताओं को 110 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलेगा.
वहीं, उचित मूल्य की दुकानों में एपीएल करदाता कार्डधारकों को मिलने वाली चीनी 2 रुपये महंगी हो गई है. सरकार ने लगातार दूसरी बार टैक्स पेयर को मिलने वाली चीनी कीमत बढ़ाई है. ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अब प्रति किलो चीनी 45 रुपये चुकाने होंगे. अभी एपीएल करदाता कार्डधारकों को 43 रुपये किलो के हिसाब से चीनी दी जा रही थी. वहीं, डिपुओं में सरसों का तेल की कीमत 114 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी कीमत अब 110 रुपये प्रति लीटर होगी. बता दें कि मैदानी राज्यों में सरसों की नई फसल आने को है, ऐसे में सरसों के तेल की कीमतें घटाई गई हैं. जिसका सीधा लाभ लाखों परिवारों को होगा.
प्रदेश में 19 लाख से अधिक उपभोक्ता:प्रदेश में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को संख्या 19 लाख से अधिक है. इसमें एपीएल परिवारों की संख्या 12,24,448 है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 11,52,003 है. वहीं एपीएल टैक्स पेयर की संख्या 72,445 है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 है. जिसमें एपीएल आबादी 41,26,583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है. डिपुओं में फरवरी महीने में एपीएल टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को मिलने वाली चीनी ही महंगी हुई है. इसके अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली चीनी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पिछली बार तीन रुपये महंगी हुई थी चीनी:प्रदेश में एपीएल करदाता कार्डधारकों की संख्या 72,445 है. जिसकी कुल आबादी 2,92,729 है. इन सभी उपभोक्ताओं को अब डिपुओं में 45 रुपये किलो चीनी मिलेगी. ऐसे में सरकार ने लगातार दो बार चीनी की कीमत बढ़ाकर हजारों एपीएल करदाता कार्डधारकों महंगाई का झटका दिया है. वहीं, एपीएल कार्डधारकों के लिए पिछली बार चीनी तीन रुपये महंगी की गई थी. इन उपभोक्ताओं को अब 33 रुपये किलो चीनी दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि फरवरी महीने में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल 110 रुपये लीटर के हिसाब से दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-HP Vidhan Sabha Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन