बहरोड. नीमराना के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र के कुतीना चौक के पास 20 बीघा खेत से कटाई करके रखी हुई सरसो के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें जब कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी, इस पर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे. सूचना पर घीलोठ से दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया, जिसने आग को बुझाया. हालांकि आग से किसान की लाखों रुपए कीमत की फसल जलकर राख हो गई.
कुतीना निवासी किसान रामभूल सिंह राजपूत पुत्र मंगेजसिंह ने बताया कि उसने 20 बीघा खेत में कटाई कर सरसों की फसल को इकट्ठा कर रखा था, लेकिन रविवार रात को अज्ञात कारणों से सरसों के ढेर में आग लग गई. जिससे उसके साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया.