उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध, रिक्शा चालकों ने खोला मोर्चा, कर दी ये बड़ी मांग - MUSSOORIE GOLF CART PROTEST

मजदूर संघ ने कहा गोल्फ कार्ट का कमर्शियल प्रयोग नहीं हो सकता, निजी कंपनियों को बिना इंश्योरेंस के दिया गया ठेका

MUSSOORIE GOLF CART PROTEST
मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2025, 9:25 PM IST

मसूरी: गोल्फ कार्ट संचालन को लेकर रिक्शा चालकों ने विरोध शुरू कर दिया है. रिक्शा चालकों ने कहा मसूरी में गोल्फ कार्ट की जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा चलनी चाहिए. रिक्शा चालकों ने बीमा की व्यवस्था के बिना निजी कंपनी को गोल्फ कार्ट चलाने का ठेका देने के आरोप लगाये हैं.

सदर एसडीएम हरीगिरी ने बताया रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गोल्फ कार्ट कंपनी के कर्मचारियों और रिक्शा चालकों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई है. जिसमें तय किया गया है कि मसूरी में नई निवार्चित बोर्ड का गठन हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई बोर्ड मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा पालिका और स्थानीय प्रशासन की ओर से मसूरी में गोल्फ कार्ट का सफल ट्रायल हो चुका है. रिक्शा संचालकों को कम्पनी के द्वारा गोल्फ कार्ट चलाने को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे रिक्शा चालकों के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके.

मसूरी मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा मसूरी में रिक्शा चालकों ने गोल्फ कार्ट के संचालन का विरोध किया है. उन्होंने मांग उठाई है कि उन्हें गोल्फ कार्ट की जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का मौका दिया जाए. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने गोल्फ कार्ट चलाने के लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया जबकि गोल्फ कार्ट में किसी प्रकार का इंश्योरेंस नहीं है. उन्होने कहा गोल्फ कार्ट कमर्शियल प्रयोग में नहीं आ सकती. अभी ट्रायल में आई गोल्फ कार्ट में मालरोड के दो चार चक्कर काटने पर ही तकनीकी दिक्कत आने लगी है. करीब 5 गोल्फ कार्ट खराब भी हो गई है.

पढे़ं-गोल्फ कार्ट के संचालन के खिलाफ सड़कों पर उतरे रिक्शा चालक, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details