मसौढ़ी:पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होना है. इसे लेकर मसौढ़ी की मुस्लिम महिला मतदाताओं ने कहा कि देश के विकास के लिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आना है. ऐसे में वो सभी मुस्लिम महिलाएं मोदी के साथ है और उनकी एनडीए प्रत्याशी को वो अपना समर्थन देंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कई काम किए हैं, जिसमें तलाक कानून भी एक है.
"पीएम मोदी ने हम सभी मुस्लिम महिलाओं के लिए कई काम किए हैं, ऐसे में एक समय था कि लोग वोट बैंक समझकर हम सब का इस्तेमाल करते थे और डरा कर रखते थे लेकिन अब हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं."-शबाना परवीन, मसौढ़ी
'पीएम मोदी ने किया देश का चुनाव':महिलाओं का कहना है कि देश में आर्थिक विकास और उन्नति का भी काम किया गया है. मसौढ़ी के मालिकाना की मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि वह इस लोकसभा तुनाव में पीएम मोदी के साथ हैं. जिस तरह से आज जो विकास के हालात हैं, उसको सिर्फ मोदी ही नियंत्रित कर सकते हैं.
पीएम मोदी को मिला मुस्लिम महिला मतदाताओं का साथ: गौरतलब हो कि एक तरफ विपक्ष बीजेपी पर धर्म की राजनीति का आरोप लगाती आ रही है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं का पूरा साथ मिल रहा है. हालांकि इसका असर लोकसभा चुनाव के परिणाम पर भी देखने को मिलेगा.