छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता के लिए पहली बार म्यूजिकल नाइट, सीईओ ने गीत से दिया मतदान का संदेश - Lok Sabha Election 2024 phase 2 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2

Voter Awareness, Lok Sabha Election 2024, Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने बालोद में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. म्यूजिकल नाइट में छत्तीसगढ़ी भरथरी सॉन्ग से लेकर क्लासिकल संगीत, नृत्य, पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिली. शहर के जयस्तंभ चौक में कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला.

LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2
मतदाता जागरूकता के लिए म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:11 PM IST

बालोद: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बालोद में पहली बार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भरथरी सॉन्ग से लेकर क्लासिकल संगीत, नृत्य, पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिली. इस आयोजन के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ने और मतदान के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन कामयाब रही.

बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. इस कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता पर आधारित भरथरी गीत और क्लासिकल संगीत, उड़ीसी नृत्य, पारंपरिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई.

"पूरे महीने हमने जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की, पूरे विकासखंडों को हमने छुआ है. जहां जहां जानकारी थी कि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहता है, वहां उन्ही की संस्कृति के हिसाब से हमने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. इसी के तहत शहर में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. जहां सभी शहरवासी जुड़े और अपनी संस्कृति के साथ जागरूक भी हुए." - इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कलेक्टर, बालोद

मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा प्रयास: जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने बताया, "लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े, लोकतंत्र की इस पर्व में सभी की भागीदारी हो, इसलिए अलग-अलग थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए हैं. आज म्यूजिकल नाइट के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक करने का यह अनोखा प्रयास किया गया है."

सीईओ ने गीत से दिया मतदान का संदेश: इस आयोजन में जनपद पंचायत लोहारा सीईओ रोशनी भगत ने सभी को चौंकाते हुए सुंदर गीत की प्रस्तुति दी. उन्होंने बेहतरीन राधा रानी संगीत की प्रस्तुति दी और मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास भी किया. उनकी प्रस्तुति को जिले के आला अधिकारियों और जनता ने खूब पसंद किया.

कलेक्टर ने कैंडल लेकर जागरूकता का दिया संदेश:बालोदशहर के जयस्तंभ चौक में कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला. इस अवसर पर जय स्तम्भ चौक से घड़ी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने उपस्थित लोगों को अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

पीएम मोदी की जांजगीर और धमतरी में चुनावी सभा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल - PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT
"राजनांदगांव से भूपेश बघेल की उम्मीदवारी ने बीजेपी की जीत आसान कर दी है": छत्तीसगढ़ सीएम साय - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांव के रण में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लड़ाई, एक क्लिक में जानिए इस हाई प्रोफाइल सीट का समीकरण - election 2024
Last Updated : Apr 23, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details