बालोद: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बालोद में पहली बार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भरथरी सॉन्ग से लेकर क्लासिकल संगीत, नृत्य, पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिली. इस आयोजन के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ने और मतदान के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन कामयाब रही.
बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. इस कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता पर आधारित भरथरी गीत और क्लासिकल संगीत, उड़ीसी नृत्य, पारंपरिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई.
"पूरे महीने हमने जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की, पूरे विकासखंडों को हमने छुआ है. जहां जहां जानकारी थी कि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहता है, वहां उन्ही की संस्कृति के हिसाब से हमने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. इसी के तहत शहर में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. जहां सभी शहरवासी जुड़े और अपनी संस्कृति के साथ जागरूक भी हुए." - इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कलेक्टर, बालोद