नई दिल्ली :दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे में बहुत जल्द लोग मुगल काल की चीज़ें देख और उनके बारे में जान सकेंगे. इसके लिए यहां म्यूजियम बनाया जा रहा है जो अंडरग्राउंड है. म्यूजियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है अब वस्तुओं को डिस्प्ले करने का काम चल रहा है. अभी तक यहां पर म्यूजियम नहीं था. म्यूजियम बनने के बाद उसमें मुगल काल और हुमायूं टॉम्ब से जुड़ी पुरानी और यादगार चीजों को संजो कर रखा जाएगा. हुमायूं के मकबरें में रोजाना आने वाले हजारों पर्यटक अब म्यूजियम के जरिए इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि अप्रैल में म्यूजियम का उद्घाटन होगा.
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर म्यूजियम वसंत स्वर्णकार का कहना है कि हुमायूं टॉम में म्यूजियम बनाने का काम चल रहा है. सिविल का काम पूरा हो चुका है. मुगल काल व इस काल के विभिन्न शासको से जुड़ी वस्तुओं को डिस्प्ले पर काम चल रहा है. इसके बाद यहां पर भी म्यूजियम का उद्घाटन होगा. यहां पर लोग मुगल काल से जुड़ी हुई चीजें और हुमायूं टॉम्ब से संबंधित चीजें देख सकेंगे. इसके अलावा एक दिल्ली के श्री फोर्ट में चिल्ड्रेन म्यूजियम बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. इस म्यूजियम में एक ही जगह बच्चे देश की धरोहरों से रूबरू हो सकेंगे.
हुमायूं टॉम्ब में बनाया जा रहा म्यूजियम अंडरग्राउंड है. इसके ऊपर पार्क होगा जिसमें बेहद आकर्षक फूल पौधे होंगे. जमीन के नीचे म्यूजियम होगा. इसमे मुगल काल के शासकों की तलवारें, लड़ाई में प्रयोग होने वाले हथियारों, घरेलू सामानों आदि को लगाया जा रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में ऐतिहासिक चीजों को दर्शया जाएगा क्योकि म्यूजियम करीब ढाई बीघे में बन रहा है.