छपराः सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय डब्ल्यू सिंह के पुत्र सरयुग सिंह के रूप में की गयी. वह जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पूरवारी टोला का रहनेवाला था. ससुराल में एक विवाद सुलझाने आया था. तभी विरोधी पक्ष के लोगों ने चाकू मार दिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामलाः मृतक के परिजनों ने बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के मटियान इलाके में गाय को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस विवाद में समझौता कराने जीजा डब्ल्यू सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो एक पक्ष के लोगों ने टारगेट करते हुए उनपर लाठी-डंडे और फरसा-चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में वह लहूलुहान होकर गिर पड़े थे.