छत्तीसगढ़

chhattisgarh

इस शहर में किसी की भी हत्या हुई आम बात, चाय पीने आए शख्स का मर्डर - Dhamtari Crime

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 12:20 PM IST

Murder in Dhamtari धमतरी में आरोपियों को पुलिस का डर नहीं है. कहीं भी कभी भी आम लोगों की हत्या हो रही है. बीती रात एक पिकअप चालक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के कारण का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन वारदात वाली जगह से पुलिस थाना सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. Dhamtari Crime

Murder in Dhamtari
धमतरी में हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी: जिले में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है. एक बार फिर हत्या ने सनसनी फैला दी है. अज्ञात बाइक सवारों ने पिकअप सवार व्यक्ति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई है. वह थाना से महज 500 मीटर की दूरी है.

पिकअप चालक की हत्या:पूरा मामला धमतरी के केरेगांव थाना इलाके का है. मंगलवार देर रात रात पिकअप चालक पंकज चुरियारा पारा नगरी से कलिंदर लेकर नगरी से धमतरी की तरफ जा रहा था. उसी दौरान वह केरेगांव में चाय पीने रुक गया. लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा गाड़ी में जाकर बैठ गया. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार वहां पहुंचे और धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए. जिससे पंकज की मौत हो गई.

रात करीब साढ़े 12 बजे चाय वाला और आसपास के लोगों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. बताया गया कि चाय दुकान में बाइक में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और पिकअप चालक पर हमला बोल दिया. फिलहाल फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है. जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा- प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी, केरेगांव

थाने से 500 मीटर दूर वारदात: केरेगांव थाना से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर केरेगांव चौक में ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

धमतरी जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लामबंदी, कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल की दी चेतावनी - Dhamtari District Hospital
महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस अपडेट, पत्नी ने ही पति को मारकर शव कमरे में दफनाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mahasamund Murder Case
बलौदाबाजार में बड़ी घटना, सड़क किनारे मिली जूनियर इंजीनियर की लाश , हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस - Major Incident In Balodabazar

ABOUT THE AUTHOR

...view details