उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़ का बदला हत्या से लिया, 17 साल के किशोर ने पेचकस से वार कर सुला दिया मौत की नींद, फिर जला दी लाश - MEERUT MURDER REVEALED

मेरठ में मंगलवार सुबह फैक्ट्री के बाहर मिली थी बिहार के कामगार की लाश.

मेरठ में हत्या का खुलासा.
मेरठ में हत्या का खुलासा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 11:48 AM IST

मेरठ :जिले के लोहिया नगर मेंमंगलवार सुबह फैक्टरी के बाहर मिले अधजले शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृतक नसीम बिहार का रहने वाला था. हत्या एक 17 वर्षीय किशोर पेचकस से हमलाकर कर की थी. इसके बाद शव को जला दिया था. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि नसीम ने किशोर से अभद्रता कर थप्पड़ मारा था. इसी खुन्नस में किशोर ने नसीम को मार डाला.

लोहिया नगर में बीते दिन एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो टीमें खुलासे के लिए लगाई थीं. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास एक फैक्ट्री है. पावरलूम में तैयार कपड़ों पर प्रेस किया जाता है. इस फैक्टरी में करीब 10 लोग काम करते हैं, जिनमें बिहार के अररिया का रहने वाला नसीम भी था. नसीम ने दो दिन पहले स्थानीय एक 17 वर्षीय किशोर के साथ अश्लील मजाक किया था. जिसके बाद किशोर ने विरोध किया तो नसीम ने उसे थप्पड़ मार दिया.

जिसके बाद से किशोर काफी गुस्से में था. उसने मौका देखकर सोमवार रात फैक्ट्री में जाकर अकेले सो रहे नसीम पर पेचकस से एक के बाद एक कई वार तब तक किए, जब तक वह मर नहीं गया. इसके बाद उसे घसीटकर फैक्ट्री के बाहर ले गया. फिर मोबिल ऑयल डालकर शव को जला दिया. किशोर ने फैक्ट्री में ताला लगाया और फरार हो गया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में दो पुलिस टीमें खुलासे के लिए लगाई गईं थीं. ज़ब आसपास के कामगारों की जानकारी हुई तो यह बात पता चली कि एक किशोर और नसीम नहीं मिल रहे. जिसके बाद पुलिस ने यह भी पता किया कि क्या यहां किसी का कुछ दिनों में कोई झगड़ा हुआ है. जिसके बाद पूरी घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए किशोर को पकड़ लिया. फिलहाल किशोर ने अपना गुनाह कबूल क़र लिया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें : रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला अधजला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details