सहारनपुर: जिले में अवैध संबंधों के शक में एक परिवार उजड़ गया. मंडी थाना इलाके के प्रताप नगर में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई बीबी को उसके शौहर ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी घर पहुंचकर अपने भाई को भी गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शौहर मौके से फरार हो गया. आनन फानन में परिजनों ने घायल भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध संबधों के शक में घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
एटीएम में घुसकर की पत्नी की हत्या:बताया जा रहा है कि मंडी थाना इलाके के मोहल्ला मेहंदी सराय की रहने वाली जफरा परवीन की शादी करीब सात साल पहले देहात कोतवाली थाना इलाके की वर्धमान कॉलोनी के रहने वाले जीशान के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि करीब एक महीने से जीशान और जाफरा के बीच अनबन चल रही थी. जीशान को शक था कि पत्नी जफरा के उसके छोटे भाई के साथ अवैध संबंध है. जिसके चलते आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. यही वजह है कि जफरा अपने मायके मेंहदी सराय में पिता के साथ रह रही थी.