मेरठ : जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने नेत्रहीन पति को सिर्फ इसलिए रास्ते से हटा दिया ताकि वह न सिर्फ अपने पति की नौकरी हासिल कर ले बल्कि अपने प्रेमी संग शादी भी रचा ले. पुलिस ने पति के कत्ल के इल्जाम में न सिर्फ उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है बल्कि उसके प्रेमी को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है.
मेरठ पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जो उसके लिए सिरदर्द बना हुआ था. दरअसल, एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले रास्ते से हटा दिया. उसके बाद फिर पुलिस से इंसाफ मांगने भी पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच की तो जल्द ही जो खुलासा हुआ उससे हर कोई हैरान है.
दरअसल, बीते माह 22 अप्रैल थाना क्षेत्र में भोला झाल पर गंगनहर में पुलिस को एक शव मिला था. जिसके बाद उसकी शिनाख्त पुलिस ने की थी. छानबीन के बाद स्पष्ट हुआ था कि वह शव पशु चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र का था. वह मेरठ के सूरजकुंड स्थित पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात था. इसी बीच उसकी पत्नी की तरफ से नरेंद्र की पत्नी ने मेरठ के थाना सिविल लाइंस में अपने पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. जब नरेंद्र का शव मिला था, तब परिवार वालों ने हत्या का शक जताया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि पूरे मामले में पत्नी पर पुलिस को संदेह था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली और आसपास के लगभग सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया था. मृतक की पत्नी की बातों में विरोधाभास था जबकि, सीसीटीवी फुटेज कुछ और बोल रहे थे और जो कॉल डिटेल थी उसके आधार पर यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा था. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने जब सख्त रुख अपनाया तो पता चला कि मृतक की पत्नी के गलत संबंध भी एक युवक के साथ थे.