उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोन करके बुलाया फिर रेत दिया गला, कटा गला लेकर 800 मीटर दूर घर पर पहुंचा युवक - Murder of young man in Basti - MURDER OF YOUNG MAN IN BASTI

बस्ती में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवकों (Throat of young man slit in Basti) ने फोन करके उसे पहले बुलाया फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया. आरोपी युवक को मरा समझकर मौके से फरार हो गए.

मृतक (फाइल फोटो) व मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी
मृतक (फाइल फोटो) व मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:11 PM IST

बस्ती: जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवकों ने पहले उसको काॅल करके बुलाया. फिर आरोपियों ने गमछा फाड़कर दोनों हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और धारदार हथियार से गला रेत दिया.

मौके पर मुआयना करते पुलिस अधिकारी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

युवक को मरा समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल युवक 800 मीटर पैदल चलकर घर पहुंचा. परिजन घायल युवक को अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना स्थल पर पुलिस के अधिकारी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव का है. परिजनों के मुताबिक, रामपुर रेवटी ग्राम निवासी हरिकांत अपने घर पर सोया हुआ था. रात करीब ग्यारह बजे उसके मोबाइल पर एक काल आई. जिसके बाद हरिकांत बगैर चप्पल पहने, गमछा लेकर घर से करीब एक किलोमीटर दूर बलवंत के खेत तक पहुंच गया. जहां पर पहले से बाइक सवार मौजूद आरोपियों नें उसका गमछा फाड़कर दोनों हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जिसके बाद आरोपियों ने युवक का मोबाइल तोड़कर चाकू से गला रेत दिया. युवक को मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

परिजनों के मुताबिक, हरिकांत करीब 800 मीटर तक पैदल चलता हुआ अपने घर पहुंचा. युवक ने घर में सो रहे पिता को जगाया. आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हरिकांत के दो पुत्री व एक पुत्र हैं. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक मोहल्लों में फेरी लगाकर सामान बेचता था. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का टूटा हुआ मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.

थानाध्यक्ष मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिली है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में हत्या के मामले में एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया - Murder Cases In Aligarh

यह भी पढ़ें : हत्या के बाद संदूक में भरकर फेंकी युवक की लाश, पहचान छिपाने के लिए जलाया, गले पर हमले के निशान - Mathura Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details