हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चीखती रही बीवी-बेटी...अंबाला छावनी के अस्पताल में घुसकर कर डाला मर्डर - Ambala Hospital Murder - AMBALA HOSPITAL MURDER

Murder of young man in Ambala Cantt Civil hospital : हरियाणा के अंबाला में बदमाशों के हौंसले काफी ज्यादा बुलंद है. अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे युवक का बदमाशों ने चाकुओं से गोदते हुए मर्डर कर डाला.

Murder of young man in Ambala Cantt Civil hospital
अंबाला छावनी के अस्पताल में घुसकर कर डाला मर्डर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 11:04 PM IST

अंबाला : हरियाणा में चुनाव चल रहे हैं लेकिन इस बीच अंबाला में अब बदमाशों को किसी का भी ख़ौफ़ नहीं रहा और नागरिक अब अस्पताल में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते हैं. यहां के सिविल अस्पताल में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

अस्पताल में घुसकर मर्डर :जानकारी के मुताबिक अंबाला के शाहपुर गांव का रहने वाला अमरीक अपनी धर्म पत्नी और बेटी के साथ अंबाला छावनी के बाजार में बेटी की टी शर्ट लेने गया हुआ था, लेकिन बीच रास्ते में ही गांव के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डंडों और ईंटों से वार कर दिया. घायल अमरीक पास के ही थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने अमरीक को सिविल अस्पताल जाने की सलाह दी. अमरीक अपनी धर्मपत्नी और बेटी के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचा तो उसे क्या पता था कि वहां मौत उसका इंतज़ार कर रही है. अस्पताल में ही अमरीक पर तीन युवकों ने चाकुओं से हमला बोल दिया और उस पर कई वार किए गए.

जांच में जुटी पुलिस :बुरी तरह घायल अमरीक को डॉक्टरों ने तुरंत पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन अमरीक की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद अंबाला की पुलिस मौके पर पहुंची और अब जल्द से जल्द बदमाशों पर कार्रवाई करने के दावे करते हुए नज़र आ रही है. बताया जा रहा है कि अमरीक अंबाला में ऑटो चलाने का काम किया करता था. अमरीक की मौत के बाद अब उसके बीवी-बच्चों पर आसमान टूट पड़ा है और अब उनका गुजर-बसर कैसे होगा, ये एक बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details