कानपुर : जिले के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछुआ तालाब के पास कुछ दिनों पहले एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. सोमवार रात पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए भेजा है.
पुलिस के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी गुंजन गौतम (35) की शादी करीब 10 साल पहले सीटीआई मोहल्ले में रहने वाले महेंद्र से हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद से गुंजन किराए का मकान लेकर अलग रहने लगी थी. बीते एक साल पहले जब वह पनकी के कटरा में कामता प्रसाद राजपूत के मकान में किराए पर रहने के लिए आई थी, तभी उसकी मुलाकात मकान के तीसरी मंजिल पर रहने वाले रायबरेली के ऊंचाहार के पूरे इमलिया निवासी शिव गुप्ता से हुई थी. उन दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और यह प्रेम संबंध बन गया. इसके बाद दोनों ने बीती 13 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली.
जांच में सामने आया है कि बीती 16 अप्रैल को शिव गुप्ता की गुंजन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद शिव गुप्ता ने गुंजन की चाकू से गोदकर नि हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी शिव गुप्ता ने अगले दिन खुद मकान मालिक को फोन कर हत्या करने की जानकारी दी थी. इसके बाद पनकी पुलिस और गुंजन का परिवार मौके पर पहुंचा था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्याआरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.