कोरिया: सातवीं में पढ़ने वाले छात्र की लाश पुलिस ने जंगल से बरामद की है. छात्र का जिस जगह पर शव बरामद हुआ है वो मृतक के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि छात्र के गले पर चाकू से काटे जाने का निशाना है. घटनास्थल के पास से एक चाकू भी पुलिस को बरामद हुआ है. हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने दो छात्रों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद एक छात्र जो नवीं क्लास में पढ़ता है उसने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजन पुलिस के डर से खुदकुशी किए जाने की बात बता रहे हैं.
7वीं के छात्र का मर्डर: पूरी घटना कोरिया के पटना थाना इलाके की है. पुलिस के मुताबिक जिस छात्र का मर्डर हुआ वो चार दिनों से लापता रहा. परिजनों के मुताबिक छात्र ब्रेड बेचने के लिए साइकिल से निकला था. घर नहीं आने पर परिजनों ने 20 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. छात्र की लापता साइकिल मिलने के बाद पुलिस ने आस पास के इलाके में खोजबीन शुरु की. जिस जगह पर साइकिल मिली उससे थोड़ी ही दूरी पर मृतक छात्र का शव बरामद हुआ.