छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सातवीं के छात्र का मर्डर, पुलिस पूछताछ के बाद नवीं के छात्र ने की खुदकुशी - SEVENTH CLASS STUDENT MURDERED

छात्र के मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं. मर्डर का सुराग मिला नहीं उलटे खुदकुशी की घटना सामने आ गई.

नवीं के छात्र ने की खुदकुशी
SEVENTH CLASS STUDENT MURDERED (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 9:15 PM IST

कोरिया: सातवीं में पढ़ने वाले छात्र की लाश पुलिस ने जंगल से बरामद की है. छात्र का जिस जगह पर शव बरामद हुआ है वो मृतक के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि छात्र के गले पर चाकू से काटे जाने का निशाना है. घटनास्थल के पास से एक चाकू भी पुलिस को बरामद हुआ है. हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने दो छात्रों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद एक छात्र जो नवीं क्लास में पढ़ता है उसने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजन पुलिस के डर से खुदकुशी किए जाने की बात बता रहे हैं.

7वीं के छात्र का मर्डर: पूरी घटना कोरिया के पटना थाना इलाके की है. पुलिस के मुताबिक जिस छात्र का मर्डर हुआ वो चार दिनों से लापता रहा. परिजनों के मुताबिक छात्र ब्रेड बेचने के लिए साइकिल से निकला था. घर नहीं आने पर परिजनों ने 20 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. छात्र की लापता साइकिल मिलने के बाद पुलिस ने आस पास के इलाके में खोजबीन शुरु की. जिस जगह पर साइकिल मिली उससे थोड़ी ही दूरी पर मृतक छात्र का शव बरामद हुआ.

SEVENTH CLASS STUDENT MURDERED (ETV Bharat)

दोनों घटनाक्रम की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सभी पहलुओं को चेक किया जा रहा है. मृतक छात्र के साथी ने भी फांसी लगा ली है. हत्याकांड में कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे हत्यारे का मोटिव क्या है. :कविता ठाकुर, डीएसपी

पुलिस के डर से लड़के ने आत्महत्या की है. पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था.:मृतक छात्र के परिजन

नवीं के छात्र ने डर से दी जान:हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो छात्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. पुलिस की पूछताछ के बाद दोनों छात्रों को छोड़ दिया गया. उसी दिन देर रात को पूछताछ में शामिल रहे एक छात्र ने घर पर खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पूछताछ के बाद से ही उनका बेटा डरा सहमा रहा. जिस जगह पर छात्र का मर्डर हुआ है वहां से फॉरेसिंक टीम ने कुछ सबूत जुटाए हैं. पुलिस को अब सातवीं के छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

कांकेर के चारामा से मिली युवती की लाश, घटना के तीसरे दिन साथी का शव भी दुर्ग से बरामद
बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या
रायपुर में गैंगवार के चलते डबल मर्डर, हिरासत में 11 आरोपी
शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति 12 साल बाद गिरफ्तार
'दुलार' का दम देखा, छह घंटे के भीतर कातिल को पहुंचा दिया भौंककर हवालात
गौरेल में दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी
प्यार में दिया धोखा, शादी के बहाने बनाए संबंध, फिर बेरहमी से लड़की की हुई हत्या
Last Updated : Nov 23, 2024, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details