नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के डीडीए पार्क में दो दिन पहले सुफियान नाम के एक युवक की हत्या हुई थी. शुक्रवार को एएटीएस की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर उन्होंने युवक पर चाकुओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया, और उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे. आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुफियान के तौर पर हुई थी. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, और शास्त्री पार्क इलाके में रहकर लेबर का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक सुफियान पार्क में ओपन जिम के पास दोस्त के साथ खड़ा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर सुफियान के साथ दो-तीन लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी मारपीट के दौरान उन्होंने सुफियान पर चाकू से वार कर दिया. उसके साथ मौजूद उसका दोस्त जान बचाकर भाग गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सुफियान को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.