नई दिल्ली:दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में घरेलू कलह से परेशान होकर पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर अपनी मां और नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर शव को पास के ही डीडीए पार्क में बने गड्ढे में दबा दिया. इस गड्ढे में डी-कंपोज खाद बनाने का काम किया जाता था .
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव को दफनाने से पहले पहले 24 घंटे तक आरोपी पति ने घर में ही रखा. मामले की पोल खुलने के डर से शव को घर ठिकाने लगा दिया. लेकिन हत्यारे पति की पोल तब खुल गई जब उसी गड्ढे में जिसमें उसने अपनी पत्नी को दफनाया था, उसमें एक कुत्ता गिर गया. कुत्ते को निकालने के दौरान मामले का खुलासा हुआ. अशोक विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों में युवती का पति, उसकी सास और उसका नाबालिग देवर शामिल हैं.
दरअसल वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी करीब 5 सालों से विक्की नाम के युवक के साथ रह रही थी. एक साल पहले ही दोनों ने शादी कर ली. इस साल 24 जनवरी को पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद से उसकी अपनी बेटी से कोई बातचीत नहीं हुई. बेटी के बारे में पूछने के लिए जब पीड़िता की मां ससुराल पहुंची तो जानकारी मिली कि दोनों घर छोड़कर चले गए हैं. इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई.