बेमेतरा: साजा ब्लॉक के बेलगांव इलाके में खेत की रखवाली के दौरान शिकारी ने 18 बंदरों की हत्या कर दी. शिकारी ने बंदरों को मारने के लिए लोहे के छर्रे वाली रायफल का इस्तेमाल किया. 18 बंदरों की हत्या के जुर्म में वन विभाग की टीम ने आरोपी शिकारी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग की टीम ने रामाधार को धमधा से रायफल के साथ गिरफ्तार किया. वन विभाग की टीम अब पकड़े गए शिकारी से पूछताछ कर रही है.
18 बंदरों का कातिल गिरफ्तार: वन विभाग के मुताबिक 26 अगस्त को साजा तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने बंदरों के शव को बरामद किया. सभी बंदरों के शव को बरामद करने के बाद उसे पंचनामे के लिए भेजा. वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु की. जांच के दौरान वन विभाग को पता चला कि खेत की रखवाली करने वाले शिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया है.