छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेलगांव से पकड़ा गया 18 बंदरों का कातिल, खेत की रखवाली के दौरान मारी थी गोली - Murder of monkeys in Belgaum - MURDER OF MONKEYS IN BELGAUM

बेलगांव में शिकारी ने खेत की रखवाली के दौरान 18 बंदरों का कत्ल कर दिया. शिकारी ने बंदरों को लोहे के छर्रे वाली बंदूक से मारा. वन विभाग की टीम ने आरोपी शिकारी को पकड़ लिया है. पकड़े गए शिकारी के पास से गन भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 4:41 PM IST

बेमेतरा: साजा ब्लॉक के बेलगांव इलाके में खेत की रखवाली के दौरान शिकारी ने 18 बंदरों की हत्या कर दी. शिकारी ने बंदरों को मारने के लिए लोहे के छर्रे वाली रायफल का इस्तेमाल किया. 18 बंदरों की हत्या के जुर्म में वन विभाग की टीम ने आरोपी शिकारी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग की टीम ने रामाधार को धमधा से रायफल के साथ गिरफ्तार किया. वन विभाग की टीम अब पकड़े गए शिकारी से पूछताछ कर रही है.

18 बंदरों का कातिल गिरफ्तार: वन विभाग के मुताबिक 26 अगस्त को साजा तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने बंदरों के शव को बरामद किया. सभी बंदरों के शव को बरामद करने के बाद उसे पंचनामे के लिए भेजा. वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु की. जांच के दौरान वन विभाग को पता चला कि खेत की रखवाली करने वाले शिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

''जब हमलोग खेत की ओर जा रहे थे तब हमने देखा कि आरोपी अपनी बंदूक से बंदरों पर निशाना लगा रहा है. आरोपी के हमले से 18 बंदरों की मौत हुई है. 28 अगस्त को वन्य प्राणी अधिनियम के तहत आरोपी की तलाश शुरु की गई.'' - सीताराम वर्मा, पंच


सीसीएफ और डीएफओ ने की कार्रवाई: वन विभाग ने बताया कि ''शिकायत काफी गंभीर थी. कुल मिलाकर 18 बंदरों की हत्या हुई थी. पूरी कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर की गई. प्रधान मुख्य वन संरक्षक का सख्त आदेश है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए. दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए. अफसरों के दिशा निर्देश पर दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक और डीएफओ ने कड़ा एक्शन लेते हुए पांच सिंतबर को शिकारी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया''.

कवर्धा में शिकारियों के लगाए करंट से पिता पुत्र घायल, 4 आरोपी गिरफ्तार
शिकारियों के क्लच वायर में ट्रैप हुआ तेंदुआ, रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्यारह - poachers trapped leopard
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband

ABOUT THE AUTHOR

...view details