दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हत्या, शराब के नशे में धुत बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार - drunken miscreants Killed young man

Murder in Sultanpuri Delhi: दिल्ली के सुल्तानपुरी में बदमाशों ने एक 25 साल के युवत की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाश नशे में थे और गली में आकर हंगामा कर रहे थे. मना करने पर वारदात को अंजाम दिया. CCTV में कैद हुआ मंजर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सोमवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पार्क में बैठे कुछ लोग नशा कर रहे थे, जिसके बाद वो अचानक गली में आए और गली में खड़े वाहन गिराने लगे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने स्थानीय लोगों पर पथराव शुरू कर दिया.

स्थानीय लोग जान बचाने के लिए अपने घर की ओर भागने लगे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते और उसे बचा पाते, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 25 साल के आजाद के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ रहता था. इसके अलावा इस घटना में कई स्थानीय लोगों को भी चोट आई है.

हत्या की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें नशे में धुत कुछ लोग देखे जा रहे है. जो इस युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी में कुछ लोग स्थानीय लोगों पर पथराव करते हुए साफ देखे जा सकते है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है, और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. ताकि इस घटना को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details