शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में हथियारों से लैस एक पक्ष ने तीन लोगों को गोली मार दी. गोलीबारी में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना में दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
घटना थाना कांट क्षेत्र के लालपुर गांव की है. यहां के रहने वाले अनुराग, विपिन और महेश पाल अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. गाली देने का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. लाठी डंडे से शुरू हुई लड़ाई गोलीबारी में तब्दील हो गई. दूसरे पक्ष के लोग हथियारों से लैश होकर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गोली लगने से अनुराग नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विपिन और महेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. लाठी डंडों से दूसरे पक्ष के अनिल नीरज और मीना देवी नाम की महिला घायल हुई है. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसके चलते गांव में पुलिस बल तनाव किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है.