झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, रुपये से भरा थैला भी ले भागे अपराधी

Murder in Sahibganj. साहिबगंज में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या हो गई है. बाइक सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी को गोलियों से भून दिया.

Murder In Sahibganj
हत्या के बाद घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 3:23 PM IST

साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत शख्स की पहचान राजमहल के दलाही गांव निवासी शालीग्राम मंडल (65 वर्ष) के रूप में की गई है. वह एक दर्जन से अधिक बस का मालिक था. घटना की पुष्टि बरहड़वा डीएसपी नीतिन खंडेलवाल ने की है.

इसके पूर्व घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में खून से लथपथ शालीग्राम को उठाकर राजमहल अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने ट्रांसपोर्टर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह सोमवार को भी शालीग्राम बस स्टैंड से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था. इस क्रम में तीनपहाड़ के लालबन गांव के पास एक बाइक से आए दो अपराधियों ने पीछे से शालीग्राम को गोली मार दी और रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए .

जानकारी देते बरहड़वा डीएसपी नीतिन खंडेलवाल. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं शालीग्राम को सड़क पर लहूलुहान अवस्था में देखकर एक युवक ने उसके परिजन को फोन पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शालीग्राम को उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनपहाड़ और तालझारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में बरहड़वा के डीएसपी नीतिन खंडेवाल ने बताया कि शालीग्राम मंडल की मौत गोली लगने से हुई है. वह बस स्टैंड से पैसा कलेक्शन करने के बाद घर लौट रहा था इसी क्रम में यह घटना हुई है. हत्या का कारण व्यापार में रंजिश से जुड़ा हो सकता है. अभी तक की जांच रिपोर्ट में दो अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. अनुसंधान जारी है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

आपको बता दें कि शालीग्राम मंडल एक दर्जन से अधिक सवारी बस का मालिक था. उसकी बसें तीनपहाड़ से देवघर के जसीडीह तक चलती थी. वह प्रतिदिन सुबह के समय बस स्टैंड जाकर भाड़ा का पैसा कलेक्शन करता था. इसी क्रम में सोमवार को यह घटना हुई है. वहीं साहिबगंज में व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों में दहशत है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में रेलकर्मी की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Sahibganj Crime News: मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी तीन गोली

Double Murder in Sahibganj: फायरिंग की घटना में पत्नी के बाद इलाजरत पति ने तोड़ा दम, पारिवारिक विवाद में कत्ल

ABOUT THE AUTHOR

...view details