रायपुर: सुंदर दिखने के लिए लोग अलग अलग तरह से हेयर स्टाइल रखते हैं. सुंदर लगने वाले ये हेयर स्टाइल भी कभी कभी मर्डर की वजह बन जाते हैं. रायपुर में कुछ ऐसा ही हुआ है. गुढ़ियारी थाना इलाके के प्रेम नगर में हेयर स्टाइल को लेकर दो नाबालिग आपस में भिड़ गए. एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर जानलेवा वार नुकीले रॉड से कर दिया. हमला घातक था लिहाज घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान 17 साल के लड़के की मौत हो गई. हत्या के आरोप में नाबालिग को पकड़ लिया गया है. आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हेयर स्टाइल के विवाद में हत्या: गुढ़ियारी पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है. दो लड़कों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर टीका टिप्पणी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि एक लड़के ने दूसरे लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी लड़के ने लोहे के नुकीले रॉड से हमला किया जो दूसरे लड़के के सीने में जा लगा.