पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक से जा रहे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बेली रोड में सर्विस लेन में यह घटना घटी. ठेकेदार की कनपटी में सटाकर गोली मारने के बाद सभी अपराधी आराम से पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किया है.
क्या है घटनाः मृतक का पहचान सीतामढ़ी के डुमरा थाने के विश्वनाथपुर निवासी रामनरेश राय के 32 वर्षीय पुत्र राम कुमार उर्फ रामजी राय के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार राम कुमार शुक्रवार को दोपहर में सगुना मोड़ से रूपसपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने सर्विस लेन में पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर के गेट के समीप राम कुमार को रोका फिर पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी.