पटना:बिहार के पटना में पत्नी की हत्या कर सिपाही फरार हो गया. घटना जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान दीपिका भारती के तौर पर हुई है. सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए पहुंच गई है.
पटना में सिपाही ने पत्नी को मार डाला : बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार पुलिस 2011 बैच का सिपाही धनंजय पुलिस लाइन में पोस्टेड है. दो माह पहले ही पीटीसी की ट्रेनिग कर लौटा था. दोनों पति पत्नी थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर के द्वितीय तल्ला में रहते थे. किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
कमरे में मिला शव, पति फरार : विवाद के बाद सिपाही पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका का शव बंद कमरे का ताला तोड़कर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम को छानबीन के लिए बुलाया गया है.