पलामूःजिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह में मंगलवार को एक युवक का खून से लथपथ लाश मिली है. साथ ही मृत युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों ने चार घंटे तक शव नहीं उठाने दिया.
पति पर जाहिर की हत्या की आशंका
वहीं मृत युवक की मां ने अपने पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. मां के बयान पर पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खामडीह के पूर्णाडीह टोला का रहने वाला सकेन्द्र साव सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने अर्धनिर्मित घर में सोने के लिए चला गया था. मंगलवार की सुबह परिजनों ने सकेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. सकेंद्र के सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान थे. युवक का शव छत में पड़ा था, जबकि खून के निशान घर के दूसरी जगह पर भी मौजूद थे.
परिजनों ने किया हंगामा
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को नहीं उठने दिया. चार घंटे के कड़ी मशक्कत और काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. पुलिस ने शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.